छात्र-छात्राओं ने लिया हर कीमत पर मतदान का संकल्प
लक्सर, संवाददाता। दल्लावाला, खानपुर स्थित रानी धर्म कुंवर राजकीय डिग्री कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. आदित्य कुमा
रानी धर्म कुंवर राजकीय डिग्री कॉलेज में मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. आदित्य कुमार मौर्य ने इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा की भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हमारा मत इस लोकतंत्र का सबसे मूल तत्व है। इसलिए हमें हर कीमत पर अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर नागरिक अपने मत का सही उपयोग करेगा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित ही किया गया। बाद में कॉलेज के सभी 77 छात्र-छात्राओं को अपने मत का प्रयोग करने के साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
शपथ लेने वालों में राजन, सौरभ, नीशू, विशाल, कन्हैया, रूपा, मंजू, साक्षी, ज्योति, सोनिया, काजल, अंजलि, रेणुका, शीतल, राखी मोनिका, सपना और प्राध्यापक डॉ. प्रज्ञा राजवंशी, डॉ. धनंजय शर्मा, डॉ. रेणु देवी, अश्विनी कुमार, गौतम पूरन चंद उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।