शिविर में स्वयंसेवी छात्राओं को कराया योगाभ्यास
मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज के प्रांगण में कोविड-19 महामारी के तहत एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनुपमा वर्मा के नेतृत्व में लगाए गए सात दिवसीय...
मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज के प्रांगण में कोविड-19 महामारी के तहत एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनुपमा वर्मा के नेतृत्व में लगाए गए सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवी छात्राओं ने सफाई अभियान व लक्ष्य गीत और प्रार्थना के द्वारा आज के दिन की शुरुआत की।
योगाचार्य दिनेश धीमान और शिखा ने एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राओं को शारीरिक व मानसिक रूप से बलवान व स्वस्थ बनाने हेतु योग का अभ्यास कराया। इसके अतिरिक्त बौद्धिक सत्र के तहत डॉ. संगीता समाजसेवी और दंत चिकित्सक ने एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रबंधक जे सिंह व प्राचार्य डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने स्वयंसेवी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर नीरा पहावा, डॉ. कोमल, डॉ. पुष्पांजलि, अंकिता सेठी, राधिका, वंदना, कोमल, ज्योति उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम में लक्ष्मी, कीर्ति, साक्षी, रिटा, निवेदिता, कोमल, दिव्या, प्रियंका, नीरू, खुशबू, संगीता आदि स्वयंसेवी छात्राओं ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।