गन्ना मिल और ग्लास फैक्ट्री में जयंती मनाई
झबरेड़ा। कस्बे के विश्वकर्मा समाज द्वारा हवन यज्ञ तथा पूजा पाठ के बाद विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई इकबालपुर शुगर मिल तथा ग्राम लाठरदेवाहुण स्थित
कस्बे के विश्वकर्मा समाज द्वारा हवन यज्ञ तथा पूजा पाठ के बाद विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई इकबालपुर शुगर मिल तथा ग्राम लाठरदेवाहुण स्थित असाई ग्लास फैक्ट्री में भी हवन यज्ञ विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कस्बे में स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा हवन यज्ञ तथा पूजा पाठ कर सुख शांति की कामना की गई इस अवसर पर धीमान समाज झबरेड़ा अध्यक्ष रामपाल सिंह ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा संसार के पहले इंजीनियर थे उन्होंने सोने की लंका का निर्माण करने से लेकर भगवान श्री कृष्ण की आज्ञा से द्वारिका नगरी का भी निर्माण किया था उन्होंने समाज की एकता पर भी जोड़ दिया तथा सभी को एक दूसरे के सुख-दुख में साथ रहने को कहा उन्होंने लड़की हो या लड़का सभी को समान परवरिश तथा शिक्षा देने पर जोर दिया इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री तथा कांग्रेस ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गौरव चौधरी निवर्तमान अध्यक्ष नगर पंचायत झबरेड़ा चौधरी मानवेंद्र सिंह यशवीर सैनी अश्विनी अरुण धीमान जय भगवान कृपाल सिंह रमेश धीमान विजेंद्र सिंह सुभाष कुमार अशोक धीमान नवनीत धीमान तेललुराम आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।