दस मई को ब्राह्मण पार्षदों को किया जाएगा सम्मानित
रुड़की। विप्र फाउंडेशन 11 जोन ए की बैठक का आयोजन रविवार को शहर के एक होटल में किया गया। जिसमें 10 मई को आयोजित होने वाले कार्यकर्ता एवं विभूति सम्मान

विप्र फाउंडेशन 11 जोन ए की बैठक का आयोजन रविवार को शहर के एक होटल में किया गया। जिसमें 10 मई को आयोजित होने वाले कार्यकर्ता एवं विभूति सम्मान समारोह कार्यक्रम पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष अश्वनी भारद्वाज ने सभी को आगामी कार्यक्रमों के बारें में बताया। सचिव पवन कुमार ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में नगर के सभी ब्राह्मण पार्षदों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रदेशों से अतिथि प्रतिभाग करेंगें। बताया कि विप्र फाउंडेशन के संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा निमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया। इस दौरान नवनीत पार्षद, सुजीत शर्मा, गौरव शर्मा, पदम शर्मा, आशीष शर्मा,अक्षत शर्मा, पीयूष, प्रदीप शर्मा, सुशील त्यागी, अनुराग त्यागी, ध्रुव गुप्ता, धीर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।