Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsViolent Assault on Family in Jasodarpur Village After Child Harassment Incident

बच्ची से गाली-गलौज और परिवार के लोगों से मारपीट

गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही तीन लोगों पर लगाया आरोप, दी तहरीर बच्ची से गाली-गलौज और परिवार के लोगों से मारपीट

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 23 Feb 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
बच्ची से गाली-गलौज और परिवार के लोगों से मारपीट

जसोदरपुर गांव में एक छोटी बच्ची से गाली-गलौज करने और विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट कर दी। व्यक्ति ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए सुल्तानपुर चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के जसोदरपुर गांव निवासी अकबर ने सुल्तानपुर चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार शाम को उसकी छोटी बेटी घर के बाहर रास्ते पर खेल रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले परिवार के कुछ लोगों ने बच्ची के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। शोर सुनकर बच्ची की मां मौके पर पहुंची तो परिवार के लोगों ने महिला को भी गालियां देनी शुरू कर दी। आरोप है कि इसी दौरान वह घर से लाठी, डंडे, हॉकी निकालकर ले आए। डर कर महिला अपनी बच्ची को उठाकर घर के अंदर चली गई। इस दौरान आरोपियों ने अकबर के घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। बाद में अकबर ने पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

चौकी प्रभारी लोकपाल सिंह परमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें