Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsViolent Altercation in Har Chandpur Four Brothers Assault Neighbor Over Dispute
गाली देने से मना करने पर घर में घुसकर युवक को पीटा
लक्सर। कोतवाली के हरचंदपुर चिड़ियापुर गांव निवासी प्रीम पुत्र पिरथी ने गुरुवार को तहरीर देकर बताया कि बुधवार शाम उनके घर के दरवाजे पर गांव का विनय अपन
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 16 Jan 2025 04:40 PM
कोतवाली के हरचंदपुर चिड़ियापुर गांव निवासी प्रीम पुत्र पिरथी ने गुरुवार को तहरीर देकर बताया कि बुधवार शाम उनके घर के दरवाजे पर गांव का विनय अपने भाई गोविंद के साथ गालीगलौच कर रहा था। प्रीतम ने घर में महिलाएं होने की बात कहकर उनको गाली देने से मना किया। इसी बात पर उनमें कहासुनी हो गई। आरोप है कि बाद में विनय, गोविंद ने अपने तीसरे भाई कुरणेश व परिवार के सागर को बुला लिया। चारों ने प्घर में घुसकर मारपीट की, जिसमें उसके सिर और माथे पर चोट लगी है। मेडिकल कराने के बाद उसने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने चारों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।