Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीVillagers protest over construction of damaged culvert

क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

पाडली गुर्जर में लम्बे समय से टूटी पुलिया का निर्माण न होने से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पुलिया की नए सिरे से हो बनाने की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 4 Sep 2020 04:40 PM
share Share

पाडली गुर्जर में लंबे समय से टूटी पुलिया का निर्माण नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पुलिया की नए सिरे से बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिया की कई बार मरम्मत होने के बाद कुछ ही दिनों में पुलिया टूट जाती है।

ब्लॉक क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव का मुख्य मार्ग कई गांवों को शहर से जोड़ता है। इस मार्ग पर लम्बे समय से एक पुलिया क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार पुलिया के निर्माण की मांग करने पर इस पुलिया का निर्माण नहीं किया गया। केवल मरम्मत कर खानापुर्ति कर छोड़ दिया जाता है। जिसके कुछ दिनों बाद पुलिया फिर क्षतिग्रस्त होकर पुरानी हालत में पंहुच जाती है।

क्षेत्रीय निवासी आलम गीर ने कहा कि इस टूटी पुलिया के कारण अक्सर लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बाद भी इसका निर्माण नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि कई बार मरम्मत तो कर दी जाती है जो कुछ ही दिनों में फिर से टूट जाती है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर आलमगीर, मुल्ला इमरान, रिज़वान,तजकीर,अफ़रीदी, रिहान, बब्बल, नोशाद, भुरा,सरवर,मुफीद आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें