Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsVillagers Accuse Officials of Irregularities in Land Measurement in Ibrahimpur Masai

पैमाइश अनियमिता पर भड़के ग्रामीण

गांव इब्राहिमपुर मसाई के तीस से अधिक ग्रामीण भगवानपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने चकबंदी प्रक्रिया में विभागीय अनियमितताओं का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर उचित पैमाइश और नक्शे के अनुसार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 5 Sep 2024 05:45 PM
share Share
Follow Us on

तहसील क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर मसाई के तीस से अधिक ग्रामीण भगवानपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। गांव में सुचारू चकबंदी प्रक्रिया के दौरान विभाग के लोगों पैमाइश कार्य में अनियमितता किए जाने का आरोप भी लगाया है। इस बाबत भगवानपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। गांव के ग्राम प्रधान घनश्याम, तोता राम, हुकम सिंह, सीताराम जिला पचायत सदस्य अंजू , सविता, दीपा, कालू राम पप्पू समेत अनेक लोग गुरुवार सुबह भगवानपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने भगवानपुर एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि गांव में लंबे समय से चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। जिसके चलते वर्तमान में गांव के सभी चकदार किसानों को मौके पर बुलाकर उनके खेतों की पैमाइश कराई जा रही है। लेकिन किसानों का आरोप है कि विभाग के लोग चक्र परिवर्तन ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। आरोप है कि पैमाइश प्रस्तावित चकबंदी नक्शे से हटकर कर रहे हैं। जिससे ज्यादातर सेक्टर भी प्रभावित है नतीजन अधिकांश सेक्टर में किसानों के बीच विवाद खड़े हो गए हैं। इससे चकबंदी कार्य भी प्रभावित हो रहा है। साथ ही किसानों को भी पूरे दिन चकबंदी पैमाइश को लेकर खेतों पर ही खड़े रहना पड़ता है। ग्रामीणों ने एसडीएम से गुहार लगाई है कि किसानों को चक परिवर्तित भूमि पैमाइश के साथ साथ नक्शे के अनुसार ही उपल्ब्ध कराई जाए। भगवानपुर एसडीएम जितेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने संबंधित लेखपाल से भी इस बाबत जानकारी जुटाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें