गंगनहर में मिला कलियर के व्यक्ति का शव
कलियर गंगनहर में एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई तो उसकी पहचान कलियर निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के...
हिन्दुस्तान टीम रुडकीMon, 22 Oct 2018 06:00 PM
कलियर गंगनहर में 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कलियर निवासी के रूप में की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कलियर कांवड़ पटरी पर शराब के ठेके के सामने गंगनहर में लोगों ने एक शव पड़ा देखा। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करवाई। शव की पहचान कलियर निवासी 35 वर्षीय अलीजान पुत्र जमील के रूप में हुई। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार का कहना है शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। व्यक्ति शराब पीने का आदी था। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में वह नहर में गिर गया होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।