वाहन चोर गैंग के 5 सदस्य पकड़े, 8 बाइक बरामद
इनमें दो बाइक लक्सर व एक मंगलौर कोतवाली के क्षेत्र से चोरी की गई थी। बाकी पांच बाइकों की भी पुलिस जानकारी जुटा रही...
लक्सर पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी कर बेचने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल आठ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इनमें दो बाइक लक्सर और एक मंगलौर कोतवाली के क्षेत्र से चोरी की गई थी। बाकी पांच बाइकों की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।
एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने लक्सर में प्रेसवार्ता कर बताया कि कस्बे के सोसायटी रोड निवासी उमादत्त शर्मा लक्सर गन्ना समिति में लिपिक हैं। तीन दिन पूर्व समिति परिसर से उनकी बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर समिति में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से नगर के ही केशवनगर निवासी आशीष उर्फ आशू पुत्र राकेश को पकड़ लिया। पुलिस ने उसे पूछताछ की, तो जनपद भर में दुपहिया वाहन चोरी करके बेचने वाले बड़े गैंग का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने गैंग में शामिल उसके साथी चंद्रशेखर पुत्र अमीर सिंह निवासी सोसायटी रोड तथा खानपुर के चंदपुरी बांगर निवासी नितिन पुत्र सुभाष, राजू पुत्र कंवरपाल और माड़ाबेला के अर्जुन पुत्र मोहर सिंह को हिरासत में ले लिया। उनके पास से पुलिस ने चोरी की कुल आठ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इनमें दो मोटरसाइकिल लक्सर कोतवाली क्षेत्र से और एक मंगलौर कोतवाली के क्षेत्र से चोरी की गई थी। बताया कि बाकी की पांच बाइकों के बारे में आसपास के थानों से जानकारी जुटाई जा रही है। गैंग को पकड़ने वाली टीम में कोतवाल प्रदीप चौहान, एसएसआई नितेश शर्मा, एसआई अशोक कश्यप, उमेश नेगी, मनोज कुमार, संजय रावत, यशवीर सिंह नेगी शामिल थे। वार्ता के दौरान एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल, सीओ विवेक कुमार भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।