वैक्सीन मिलने के बाद सेशन साइट पर लगे टीके
। लक्सर व खानपुर में सीएचसी के अलावा कई गांवों में सेशन साइट पर कोविड के टीके लगाने की व्यवस्था थी। पर...
लक्सर व खानपुर सीएचसी पर कोविड वैक्सीन की दूसरी खेप पहुंच गई। इसके बाद दोनों जगह सीएचसी के अलावा सेशन साइट पर शुक्रवार से टीकाकरण शुरू कर दिया गया। कोविड वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण लक्सर सीएचसी के अलावा बाकी सभी सेशन साइट पर टीकाकरण दो दिन से बंद था।
लक्सर व खानपुर में सीएचसी के अलावा कई गांवों में सेशन साइट पर कोविड के टीके लगाने की व्यवस्था थी। पर खानपुर में बुधवार शाम को वैक्सीन पूरी तरह खत्म हो गई थी। लिहाजा वहां सभी जगह टीकाकरण गुरूवार से ठप पड़ा हुआ था। लक्सर में भी वैक्सीन की डोज सौ से भी कम रह गई थी, जिस कारण सीएचसी के अलावा सभी सेशन साइट पर टीकाकरण बंद कर दिया गया था। गुरूवार शाम को सीएमओ कार्यालय से दोनों सीएचसी पर वैक्सीन की दूसरी खेप भिजवा दी गई। लक्सर के बीपीएम आशीष शर्मा ने बताया कि कोविड की 15 सौ डोज मिल गई हैं। शुक्रवार से सीएचसी के अलावा सुल्तानपुर, भिक्कमपुर, रायसी पीएचसी पर और बहालपुरी, बहादरपुर खादर, मुंडाखेड़ा कलां, फतवा, बुक्कनपुर, सीधड़ू, ढाढेकी, जैतपुर, पीपली, बाक्करपुर, खेड़ी कलां में भी टीकाकरण की सेशन साइट दोबारा शुरू कर दी गई हैं। खानपुर की फार्मासिस्ट वंदना थापा ने बताया कि खानपुर में 400 डोज मिल गई हैं। मिनि स्टेडियम के साथ ही हस्तमौली, ब्राहमणवाला, बादशाहपुर, भारूवाला, मिर्जापुर में सेशन साइट पर टीकाकरण की व्यवस्था कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।