Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsUttarakhand Transport Corporation Initiates Workshop Overhaul for Improved Bus Repairs

रोडवेज की वर्कशॉप में डग बनाने का काम शुरू

रुड़की, संवाददाता। उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक के निर्देश के बाद शुक्रवार को रोडवेज डिपो की वर्कशॉप में डग बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 17 Jan 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक के निर्देश के बाद शुक्रवार को रोडवेज डिपो की वर्कशॉप में डग बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस बार डग में बिजली और औजार रखने की समूचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा डग के आसपास के क्षेत्र की मरम्मत का काम भी किया जाएगा। गुरुवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने रुड़की रोडवेज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जर्जर भवन और जर्जर वर्कशॉप का भी निरीक्षण किया था। उन्होंने पाया कि वर्कशॉप में बसों की मरम्मत करने की जगह यानी डग जर्जर हाल में पड़ी है। कर्मचारियों को टूटी डग के चलते बस ठीक करने में दिक्कत आती है। अंधेरा होने से भी मरम्मत कार्य में दिक्कत होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें