Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsUttarakhand s Nipun Vidyarthi Competition Kishanpur Student Wins First Prize

ब्लॉक पर गुरुवंश ने जीती निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता

संकुल स्तर पर प्रथम आए कक्षा तीन के बच्चों के बीच कराई गई ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता,संकुल स्तर पर प्रथम आए कक्षा तीन के बच्चों के बीच कराई गई ब्लॉक स्त

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 10 Feb 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
ब्लॉक पर गुरुवंश ने जीती निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता

समग्र शिक्षा उत्तराखंड देहरादून के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर ब्लॉक स्तर पर आयोजित निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय किशनपुर के गुरुवंश को प्रथम आने पर निपुण विद्यार्थी चुना गया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से भेज दिया गया है। समग्र शिक्षा उत्तराखंड देहरादून के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर निपुण भारत मिशन के कक्षा तीन के बच्चों को भाषा और गणित में बेहतर बनाने के लिए उनके बीच निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिसमें हिन्दी और गणित की लिखित परीक्षा होती है। सबसे पहले संकुल स्तर पर यह परीक्षा कराई गई। इसमें रुड़की ब्लॉक के आठ संकुल से आठ छात्र निपुण विद्यार्थी चुने गए। इनमें संकुल बेलडा से इलमा, नंहेड़ा से गुरुवंश, तांशीपुर से अजमाईन, भौरी से आंचल, सिविल लाइंस से बबली, पनियाला से आहद, खंजरपुर से तनु, दौलतपुर जय मनदीप सिंह व रामनगर से सोफिया निपुण विद्यार्थी चुने गए। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को दो-दो हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें