बीए और एमए में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी
लक्सर। राजकीय पीजी कॉलेज लक्सर के प्राचार्य डॉ. वीएन शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू हो चुकी है।
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 10 Jan 2025 04:18 PM
राजकीय पीजी कॉलेज लक्सर के प्राचार्य डॉ. वीएन शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू हो चुकी है। जो छात्र-छात्राओं को बीए (स्नातक) या एमए (परास्नातक) में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनको पहले उत्तराखंड ओपन विवि की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा। इसके बाद वे कॉलेज में आकर प्रवेश ले सकते हैं। बताया कि प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। अगर कोई परामर्श या जानकारी लेना चाहता है तो कॉलेज में प्रवेश प्रभारी डॉ. कनुप्रिया से संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।