उत्तम शुगर मिल ने किया 17.71 करोड़ का गन्ना भुगतान
मंगलौर। उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेडी ने किसानों का एक जनवरी से सात जनवरी तक खरीदे गए एक सप्ताह के गन्ने का भुगतान कर दिया है। गन्ना समितियां अब भुगतान को
उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेडी ने किसानों का एक जनवरी से सात जनवरी तक खरीदे गए एक सप्ताह के गन्ने का भुगतान कर दिया है। गन्ना समितियां अब भुगतान को किसानों के खातों में ट्रांसफर करने की तैयारी कर रही है। उत्तम शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक अनिल सिंह ने बताया कि एक जनवरी से सात जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान समितियो के खाते में भेजा गया है। मिल ने 17.71 करोड़ का भुगतान जारी किया है। अब समितियां किसानों के खातों में भुगतान को ट्रांसफर करने की तैयारी करेंगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर किसानों का भुगतान किया जा रहा है। क्षेत्र के गन्ना किसानों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।