Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsUnidentified Woman s Body Found in Ganga Near Bhogpur Village

महिला का शव बरामद

भोगपुर गांव के पास गंगा में एक महिला का शव तैरता नजर आया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची भिक्कमपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को गंगा से बाहर निकाला।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 23 Aug 2024 04:37 PM
share Share
Follow Us on

भोगपुर गांव के पास गंगा में एक महिला का शव नजर आया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची भिक्कमपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को गंगा से बाहर निकाला। साथ ही उसकी पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। गुरुवार शाम को अपने खेत पर गए भोगपुर गांव के एक किसान को खेत के सामने गंगा में एक शव दिखाई दिया। ग्रामीण ने मामले की सूचना दूसरे ग्रामीणों को दी। बाद में गंगा में महिला का शव होने की सूचना पर भिक्कमपुर पुलिस मौके पहुंची और शव को बाहर निकाला। साथ ही आसपास के ग्रामीणों को मौके पर बुलाकर महिला के शव की पहचान कराने की कोशिश की गई। लेकिन पहचान नहीं हो पाई है। भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि गंगा से करीब 35 वर्ष की एक महिला का शव बरामद हुआ है जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें