Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsTwo tractor trolleys and dumper seas mining

खनन करती दो ट्रैक्टर ट्राली व डंपर सीज

भिक्कमपुर पुलिस ने अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करते हुए शनिवार रात को भोगपुर गांव के पास से अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर-ट्राली, दो डंपर और दो भैंसा-बुग्गी को पकड़ लिया। जिन्हें चौकी लाकर सीज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 4 Oct 2020 03:51 PM
share Share
Follow Us on

भिक्कमपुर पुलिस ने अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करते हुए शनिवार रात को भोगपुर गांव के पास से अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो डंपर और दो भैंसा-बुग्गी को पकड़ लिया। जिन्हें चौकी लाकर सीज कर दिया है।

शनिवार रात भिक्कमपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग भोगपुर गांव के पास गंगा में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और डंपरों के द्वारा अवैध खनन कर रहे हैं। इसके चलते भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी आशीष शर्मा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख खनन करने वाले लोग अपने वाहनों को लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर मौके से अवैध खनन सामग्री से लदे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो डंपरों को पकड़ लिया और चौकी ले आए। इसके बाद रविवार सुबह रामपुर रायघटी गांव के पास गंगा में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए दो भैंसा-बुग्गी को पकड़ लिया। भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि अवैध खनन करते पकड़े गए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो डंपरों और दो भैंसा-बुग्गी को अवैध खनन करने की धाराओं में सीज कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें