विवादित भूमि से गन्ना काटने पर दो पक्षों में तनातनी
लक्सर के रजबपुर गांव में विवादित जमीन पर खड़े गन्ने की कटाई को लेकर शनिवार सुबह फिर से दो पक्षों में तनातनी हो...
लक्सर के रजबपुर गांव में विवादित जमीन पर खड़े गन्ने की कटाई को लेकर शनिवार सुबह फिर से दो पक्षों में तनातनी हो गई। सूचना पर एसडीएम खुद पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद गन्ने की फसल एक किसान की मानते हुए उसकी कटाई के निर्देश दिए हैं।लक्सर कोतवाली के रजबपुर गांव में चकबंदी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अभी 2 माह पहले ही चकबंदी विभाग ने किसानों के चक लगाए हैं। इस दौरान किसान सुरेंद्र की कुछ जमीन गांव के ही रहतु के चक में चली गई थी। सुरेंद्र पक्ष उक्त जमीन रहतु को देने के लिए तैयार नहीं है। इस जमीन पर गन्ना खड़ा हुआ है। गन्ने की कटाई को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीन-चार दिन पहले भी विवाद होते होते रह गया था। इस पर पुलिस ने दोनों तरफ से दोनों व्यक्तियों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई भी की थी। शनिवार सुबह गन्ने की कटाई की बात पर दोनों पक्ष फिर से आमने सामने आ गए। लेकिन तभी किसी ने इसकी सूचना एसडीएम लक्सर पूरण सिंह राणा को दे दी। सूचना पर एसडीएम तुरंत लक्सर कोतवाली से पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद माना कि चकबंदी विभाग द्वारा हदबंदी करने के बाद जमीन पर मालिकाना हक रहतु पक्ष का है। उन्होंने जमीन पर खड़े गन्ने की फसल पर भी रहतु पक्ष का ही अधिकार मानते हुए उन्हें गन्ना कटाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम राणा ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा दिया गया है। फिलहाल मौके पर किसी प्रकार का विवाद नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।