सट्टापर्ची और नगदी सहित दो गिरफ्तार
भगवानपुर पुलिस गुरुवार रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि सिसौना गांव में एक चाय के खोखे पर बैठकर दो युवक सट्टे की खाईबाड़ी...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 19 March 2021 04:00 PM
भगवानपुर पुलिस गुरुवार रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि सिसौना गांव में एक चाय के खोखे पर बैठकर दो युवक सट्टे की खाईबाड़ी का काम कर रहे हैं। सूचना पाते ही भगवानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से 2440 रुपये, पेन, डायरी और सट्टे की पर्ची बरामद की। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अकबर और अमजद निवासी सिसौना थाना भगवानपुर बताया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों लोगों को कोर्ट में पेश कर दिया है। थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।