Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsTwo and a quarter lakhs cheated in the name of job in police

पुलिस में नौकरी के नाम पर ठगे सवा दो लाख

पुलिस में नौकरी लगावाने का झांसा देकर हरसीवाला के युवक से दो लोगों ने सवा दो लाख की रकम ले ली। नौकरी नहीं लगने पर पीड़ित ने रकम मांगी तो उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 10 March 2021 04:00 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस में नौकरी लगावाने का झांसा देकर हरसीवाला के युवक से दो लोगों ने सवा दो लाख की रकम ले ली। नौकरी नहीं लगने पर पीड़ित ने रकम मांगी तो उन्होंने उसके साथ उल्टे मारपीट की। मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

लक्सर के गांव हरसीवाला के युवक सुशील कुमार ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि लक्सर के ही अलावलपुर गांव निवासी आजाद सिंह पुत्र पवन सिंह से उसकी जान पहचान थी। 2019 में आजाद ने उसे पुलिस विभाग में वेकेंसी निकलने की जानकारी देते हुए बताया कि उसकी विभाग में अच्छी जान पहचान है और सुशील कुछ रकम खर्च करे तो वह उसकी नौकरी लगवा सकता है। इस पर तैयार होने के बाद सुशील ने उसे 2 लाख 20 हजार रुपये दे दिए लेकिन सालों बाद भी नौकरी नहीं लगी।

सुशील ने रकम वापसी मांगी तो आजाद ने उसे रकम का चेक भरकर दे दिया। सुशील ने उसे बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया। सुशील ने चेक बाउंस होने की जानकारी देकर कोर्ट में केस करने की बात कही तो आजाद ने चेक के बदले नगद रकम देने का वादा करके लक्सर बुला लिया। आरोप है कि लक्सर में आजाद व एक अन्य युवक ने उसके साथ मारपीट की। मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश पारित किए थे। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी आजाद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ मारपीट तथा धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें