Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsTruck Theft Case in Shamli Owner Accuses Pappu of Stealing Vehicle

ट्रक चोरी करने के मामले में तीन लोगों पर मुकदमा

लक्सर। शामली उत्तर प्रदेश में थाना बाबरी के गांव भनेड़ा जट निवासी सोविन्दर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका एक ट्रक लक्सर शुगर मिल में गन्ना ढुलाई

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 24 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक चोरी करने के मामले में तीन लोगों पर मुकदमा

शामली उत्तर प्रदेश में थाना बाबरी के गांव भनेड़ा जट निवासी सोविन्दर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका एक ट्रक लक्सर शुगर मिल में गन्ना ढुलाई में लगा हुआ था। यह ट्रक गुरमीत सिंह बेदी के नाम पंजीकृत था। उन्होंने इसे बड़ौत उत्तर प्रदेश के पप्पू को बेचा था। उसने पप्पू से इसे खरीदा था। ट्रक की रकम के 80 हजार रुपये सोविन्दर पर बकाया थी। तय था कि ट्रक सोविन्दर के नाम कराने पर यह रकम दी जाएगी। लेकिन कई बार कहने के बावजूद पप्पू ने ट्रक उसके नाम नहीं कराया, जबकि वह पिछले कुछ दिन से लगातार पैसे मांग रहा था। सोविन्दर ने आरोप लगाया कि उसका ट्रक पप्पू ने धर्मेंद्र और हरि के साथ मिलकर चोरी किया है। पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें