Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsTruck Driver Arrested for False Robbery Report in Bhogpur

लूट की झूठी सूचना देने पर ट्रक चालक पर मुकदमा

सुल्तानपुर, संवाददाता। एक ट्रक चालक ने पुलिस को लूटपाट की झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 23 Oct 2024 06:35 PM
share Share
Follow Us on

एक ट्रक चालक ने पुलिस को लूटपाट की झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है। मंगलवार को भोगपुर स्थित स्टोन क्रेशर से पुलिस को 112 पर सूचना देकर बताया गया कि एक कार चालक ने उससे एक लाख रुपये और ट्रक के कागजात लूट लिए हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की तो पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद गहनता से छानबीन और चालक से सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि ट्रक चालक की एक कार से टक्कर हो गई थी। इसके बाद दोनों में कहासुनी हुई। ट्रक चालक ने कार चालक पर दबाव बनाने के लिए लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक प्रदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली एसएसआई मनोज गैरोला ने मामले की पुष्टि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें