रुड़की में कबाड़ का सीएनजी ट्रक बाईपास पर पलटा
आशंका है कि घने कोहर या नींद की झपकी से पलटा था कबाड़ का ट्रकअसंवाददाता। शहर से होकर गुजर रहे बाईपास पर घने कोहरे के बीच कबाड़ का सीएनजी ट्रक पलट पड़ा
आरिफ निवासी मुजफ्फरनगर का ट्रक यूपी से स्क्रैप लेकर सिडकुल के इंडस्ट्रीज एरिया जा रहा था। ट्रक में चालक आकाश पाल निवासी सेठी खास थाना सिविल लाइंस मुजफ्फरनगर और परिचालक विशाल पाल निवासी रामपुरी मोहल्ला थाना सिविल लाइंस मुजफ्फरनगर थे। इस बीच सुबह करीब चार बजे के आसपास घना कोहरे में अनियंत्रित होकर सीएनजी का ट्रक बाइपास पर सर्विस लाइन पर पलट पड़ा। तभी वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहन रोके और बचाव कार्य शुरू कर दिए। लेकिन ट्रक में काफी स्क्रैप था और वह सीएनजी ट्रक था। सूचना अग्निशमन कर्मी अतर सिंह राणा, विपिन सिंह तोमर, जगबीर सिंह और अभिषेक राज को मिली। जिसके बाद फायर स्टेशन से कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने चालक और परिचालक को ट्रक से जख्मी हालत में बाहर निकाला। दोनों के सिर और मुंह पर चोट लगी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।