Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीTruck Accident in Muzaffarnagar CNG Vehicle Overturns in Fog Rescue Operations Launched

रुड़की में कबाड़ का सीएनजी ट्रक बाईपास पर पलटा

आशंका है कि घने कोहर या नींद की झपकी से पलटा था कबाड़ का ट्रकअसंवाददाता। शहर से होकर गुजर रहे बाईपास पर घने कोहरे के बीच कबाड़ का सीएनजी ट्रक पलट पड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 18 Nov 2024 04:51 PM
share Share

आरिफ निवासी मुजफ्फरनगर का ट्रक यूपी से स्क्रैप लेकर सिडकुल के इंडस्ट्रीज एरिया जा रहा था। ट्रक में चालक आकाश पाल निवासी सेठी खास थाना सिविल लाइंस मुजफ्फरनगर और परिचालक विशाल पाल निवासी रामपुरी मोहल्ला थाना सिविल लाइंस मुजफ्फरनगर थे। इस बीच सुबह करीब चार बजे के आसपास घना कोहरे में अनियंत्रित होकर सीएनजी का ट्रक बाइपास पर सर्विस लाइन पर पलट पड़ा। तभी वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहन रोके और बचाव कार्य शुरू कर दिए। लेकिन ट्रक में काफी स्क्रैप था और वह सीएनजी ट्रक था। सूचना अग्निशमन कर्मी अतर सिंह राणा, विपिन सिंह तोमर, जगबीर सिंह और अभिषेक राज को मिली। जिसके बाद फायर स्टेशन से कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने चालक और परिचालक को ट्रक से जख्मी हालत में बाहर निकाला। दोनों के सिर और मुंह पर चोट लगी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें