ट्रेनें छह घंटे तक लेट होने से मुसाफिर परेशान
लक्सर, संवाददाता। शुक्रवार को भी कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चलीं। दानापुर से आनंद विहार टर्मिनस दिल्ली, जनसाधारण एक्सप्रेस सबसे ज्यादा 6.30
शुक्रवार को भी कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चलीं। दानापुर से आनंद विहार टर्मिनस दिल्ली, जनसाधारण एक्सप्रेस सबसे ज्यादा 6.30 घंटे लेट हुई। जबकि सीतापुर से आनंद विहार टर्मिनस, गरीब रथ एक्सप्रेस 5.30 घंटे और बापूधाम से आनंद विहार टर्मिनस, चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस तथा कोटा से देहरादून एसी एक्सप्रेस 5-5 घंटे की देरी से चली। इनके अलावा कामाख्या से आनंद विहार टर्मिनस दिल्ली तथा आनंद विहार टर्मिनस, दिल्ली से मुजफ्फरपुर, क्लोन एक्सप्रेस 4-4 घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर, नौचंदी एक्सप्रेस 3 घंटे और योगनगरी ऋषिकेश से पुरी (उड़ीसा), कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 2 घंटे लेट चली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।