कई घंटे लेट होकर चली ट्रेन, मुसाफिरों को हुई दिक्कत
शनिवार को लक्सर होकर आने-जाने वाली कई ट्रेनों में देरी ने मुसाफिरों को परेशान किया। पुरी से ऋषिकेश आने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई, जबकि कई अन्य ट्रेनों की रूट डायवर्जन और डिरेलमेंट के...
शनिवार को भी लक्सर होकर आने जाने वाली कई ट्रेनों की लेटलतीफी ने मुसाफिरों को खूब परेशान किया। इनके अलावा पुरी (उड़ीसा) से योगनगरी ऋषिकेश आने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई, जबकि दरभंगा से जालंधर एक्सप्रेस को रूट डायवर्ट कर चलाया गया। शुक्रवार को सहारनपुर में अनाज से लदी एक मालगाड़ी और मेरठ में एक पार्सल ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। दोनों ट्रेन स्टेशन पर डिरेल होने से शनिवार को भी कुछ गाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ। गुवाहाटी से जम्मूतवी, जम्मूतवी एक्सप्रेस सबसे अधिक 8 घंटे और आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली से मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस 7.30 घंटे की देरी से चली। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल, गरीब रथ स्पेशल व हावड़ा से हरिद्वार एसी स्पेशल ट्रेन 6-6 घंटे, गोरखपुर से जोधपुर स्पेशल 5.30 घंटे, अमृतसर से छपरा स्पेशल 5 घंटे, अमृतसर से सहरसा, गरीब रथ एक्सप्रेस 4 घंटे, गोरखपुर से चंडीगढ़ स्पेशल 3.30 घंटे, बरौनी से जम्मूतवी, गरीब रथ स्पेशल व श्री गंगानगर से ऋषिकेश, इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन ढाई ढाई घंटे लेट हुई।
दरभंगा से अमृतसर जननायक एक्सप्रेस ऊना हिमाचल से हरिद्वार मेमू एक्सप्रेस सहरसा से अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस धनबाद से फिरोजपुर कैंट गंगा सतलुज एक्सप्रेस बनारस से देहरादून जनता एक्सप्रेस ओखा से देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस और ऋषिकेश से चंदौसी पैसेंजर ट्रेन भी करीब एक 1 घंटे देरी से आई। इससे मुसाफिरों को काफी तकलीफ उठानी पड़ी। सीनियर डीसीएम मुरादाबाद, आदित्य गुप्ता ने बताया कि कुछ ट्रेन डिरेलमेंट के कारण लेट हुई हैं। इनमें सुधार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।