ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, लोगों ने लगाया जाम
लक्सर, संवाददाता। लक्सर रायसी रोड पर एक बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे खड़ंजा के 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसस
लक्सर रायसी रोड पर एक बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे खड़ंजा के 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को घंटों तक रोड पर रखकर जाम लगाए रखा। पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद उन्होंने शव हटाकर जाम खोला। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुक्रवार सुबह खडढ़ंजा गांव निवासी सुमित पुत्र मंगलू कुछ सामान लेने बाइक से लक्सर आ रहा था। कस्बे से जरा पहले आईओसी पेट्रोल पंप के पास सुमित आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान उसकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। इस भयंकर दुर्घटना में सुमित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके से चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना पर पुलिस व सुमित के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव उठाने की कोशिश की तो वहां इकट्ठा हुई ग्रामीणों की भीड़ हंगामा करने लगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।