Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsTragic Bike Accident in Laksar 23-Year-Old Dies After Collision with Truck

संशोधित समाचार : दुर्घटना में खड़ंजा के युवक की मौत में मुकदमा दर्ज

दुर्घटना में खड़ंजा के युवक की मौत में मुकदमा दर्ज,दुर्घटना में खड़ंजा के युवक की मौत में मुकदमा दर्ज लक्सर। शनिवार सुबह लक्सर के खड़ंजाकुतुबपुर गांव

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 12 Jan 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on

शनिवार सुबह लक्सर के खड़ंजाकुतुबपुर गांव निवासी युवक 23 वर्षीय सुमित पुत्र मंगलू क़ुछ सामान लेने के लिए बाइक से लक्सर आ रहा था। लक्सर में रायसी रोड पर उसकी बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई थी। इस दुर्घटना में अनुज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, साथ ही उसकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। उधर, दुर्घटना होते ही ट्रक का चालक अपना ट्रक घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गया था। ट्रक फिलहाल पुलिस के कब्जे में है। पुलिस ने कल ही पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार के लोगों को सौंप दिया था। देर शाम परिजनो ने गांव में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में मृतक के भाई अर्जुन ने कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक के चालक की पहचान की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें