डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार मिल कर्मचारी की मौत
मंगलौर, संवाददाता। लिब्बरहेड़ी गांव से उत्तम शुगर मिल में काम करने जा रहे एक कर्मचारी को डीसीएम ( मिनी ट्रक) ने गुरुवार को जोरदार टक्कर मार दी।

लिब्बरहेड़ी गांव से उत्तम शुगर मिल में काम करने जा रहे एक कर्मचारी को डीसीएम ( मिनी ट्रक) ने गुरुवार को जोरदार टक्कर मार दी। डीसीएम की टक्कर से उत्तम शुगर मिल के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया है। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे लिब्बरहेड़ी गांव निवासी 54 वर्षीय राजीव कुमार अपनी बाइक से उत्तम शुगर मिल में काम करने के लिए जा रहा था। वह मिल के पास कट पर पहुंचा तो सामने की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने राजीव को बुरी तरह कुचल दिया।
हादसे में राजीव की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आसपास के काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए, जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।