Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsTraffic Jam on Sohalpur Road as Pilgrims Visit Sabir Pak Shrine Ahead of Ajmer Sharif Urs
जायरीनों की भीड़ बढ़ने से लगा लम्बा जाम
कलियर। अजमेर शरीफ के उर्स में शामिल होने से पहले साबिर पाक की दरगाह पर जियारत करने आ रहे अकीदतमंदों की भीड़ से रविवार को सोहलपुर रोड पर जाम लग गया।
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 29 Dec 2024 06:24 PM
अजमेर शरीफ के उर्स में शामिल होने से पहले साबिर पाक की दरगाह पर जियारत करने आ रहे अकीदतमंदों की भीड़ से रविवार को सोहलपुर रोड पर जाम लग गया। हजरत ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना उर्स एक जनवरी से शुरू होने जा रहा हैं। उर्स में शामिल होने से पहले बड़ी संख्या में जायरीन पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में जियारत करने के लिए पहुंचते हैं। साबिर पाक में जियारत के बाद जायरीन दिल्ली की दरगाहों पर जियारत करते हुए अजमेर शरीफ पहुचेंगे। इसके कारण कलियर में जायरीनों की भारी भीड़ के कारण सोहलपुर रोड पर लम्बा जाम लग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।