लक्सर में चीनी मिल चलते ही लगने लगा जाम
हर साल की तरह इस बार भी लक्सर नगर में चीनी मिल के चालू होने के बाद जाम लगने लगा है। रोड पर ट्रैक्टर ट्रालियों की बेतरतीब खड़ी होने से हरिद्वार रोड पर बार-बार जाम लग रहा है। व्यवसायियों का कहना है कि...
हर साल की तरह इस बार भी चीनी मिल चलने के बाद लक्सर नगर में जाम लगने लगा है। गुरुवार में भी कस्बे में कई बार जाम लगा। हालांकि रोड पर पहले से तैनात चौकी पुलिस के सिपाहियों ने एक घंटे के भीतर जाम खुलवा दिया। हरिद्वार रोड के दुकानदार सुरेंद्र सिंह, आशीष धीमान, विपिन ने बताया कि मिल गेट पर अक्सर गन्ना लदे काफी ट्रैक्टर ट्राली इकट्ठा हो जाते हैं। इनके एक लाइन में रहने के बजाय बेतरतीबी से सड़क पर खड़े होने की वजह से हरिद्वार रोड पर दिन में रोज दो-तीन बार जाम लग जाता है। गोवर्धनपुर रोड के कारोबारी बबलू, सचिन कुमार, अंकित अग्रवाल ने बताया कि कस्बे के ओवरब्रिज की चौड़ाई कम है। इस पर भी अक्सर गन्ने की ट्रैक्टर ट्रालियां फंस जाती हैं। इससे पुल के दूसरी तरफ भी जाम लग जाता है। जाम लगने से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। इस बाबत मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह का कहना है कि रोजाना औसतन जितने वाहन गन्ना लेकर आ रहे हैं, मिल परिसर के यार्ड में उनसे ज्यादा वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।