बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली वर्णिका को नवाजा
रुड़की, संवाददाता। कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा वर्णिका आर्य के बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त करने पर गुरुवार को व

कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा वर्णिका आर्य के बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त करने पर गुरुवार को विद्यालय में उसका जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही अन्य छात्राओं को भी इसी तरह बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही अन्य गतिविधियों में अव्वल आने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने वर्णिका को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं की इस प्रकार की उपलब्धियां समाज में सकारात्मक बदलाव के साथ बेटियों के प्रति सोच भी सशक्त करती हैं। मेयर अनीता देवी अग्रवाल और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने छात्रा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुंदरलाल प्रजापति ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए उन्हें वातावरण देना होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।