छात्र-छात्राओं को तिरंगे के बारे में बताया
रुड़की। कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गणेशपुर में आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सोमवार को अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आय
कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गणेशपुर में आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सोमवार को अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनमें देशप्रेम की भावना जागृत कर, तिरंगे के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि आजादी का पर्व हमें हर्षोल्लास के साथ मनाना है और हर घर, प्रतिष्ठान को तिरंगों से सजाना है। इस अवसर पर जिला मंत्री सतीश सैनी, प्रबंधक सत्येंद्र कुमार, प्रधानाचार्य सुंदरलाल, सरिता, ऋषिपाल सिंह, संदीप यादव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।