Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsThree Thieves Steal Livestock from Bhogpur and Nearby Village Using Pickup Van Police Investigate Vehicle Number

भोगपुर और टांडा भागमल से तीन मवेशी चोरी

तीन चोरों ने लक्सर के भोगपुर और टांडा भागमल गांव से पिकअप वैन में तीन पालतू पशु चोरी किए। भोगपुर के पशुपालक ने वैन का नंबर नोट कर लिया। पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर वाहन का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू की।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 9 Aug 2024 03:41 PM
share Share
Follow Us on

पिकन वैन लेकर आए तीन चोरों ने लक्सर के भोगपुर से दो और पास के टांडा भागमल गांव से एक पालतू पशु चोरी कर लिया। इस दौरान भोगपुर के पशुपालक ने पिकप वैन का नंबर नोट कर लिया। पुलिस ने दोनों के मुकदमे दर्ज कर नंबर से पिकअप वैन का पता लग रही है। बीती रात तीन चोर पिकअप वैन लेकर लक्सर के भोगपुर गांव पहुंचे। वहां उन्होंने राजकुमार पुत्र सूरत सिंह के घेर में बंधी एक भैंस और एक भैंस खोलकर पिकप वैन में लाद लिया। इसके बाद उन्होंने गाड़ी स्टार्ट की, जिससे घेर में सो रहे राजकुमार की नींद खुल गई। उसने शोर मचाया, तो वे गाड़ी लेकर भाग गए। हालांकि इस दौरान राजकुमार ने पिकअप वैन का नंबर नोट कर लिया। इसके बाद चोरों ने भोगपुर से सटे टांडा भागमाल गांव पहुंचे और वहां से भी रामकिसन पुत्र गोटी के घेर में बंधी एक भैंस चुराकर इस पिकअप वैन में लाद ली। तब भी गाड़ी में स्टार्ट करते समय रामकिशन की नींद खुल गई। उसने आसपास के लोगों के साथ काफी दूर तक वाई का पीछा भी किया, पर चोर हाथ नहीं आए। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि रामकृष्ण और राजकुमार की तरफ से पशु चोरी के दो मुकदमे दर्ज किए हैं। वैन के नंबर से उसकी मलिक के बाबत जानकारी ली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें