स्कूटी सवार तीन फैक्ट्रीकर्मी घायल
भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्कूटी सवार दो युवतियों सहित तीन लोग बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर...
फैक्ट्री से काम समाप्त कर वापस लौट रहे स्कूटी सवार दो युवती समेत तीनों बाइक की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने एक की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र से काम समाप्त कर स्कूटी सवार शाहिद, 18 वर्षीय अर्शी व 27 वर्षीय समद निवासी नकुड़ जनपद सहारनपुर हाल निवासी रायपुर थाना भगवानपुर को अन्य बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी सूचना पाकर 108 सेवा पर उपस्थित चालक रोहिताश व ईएमटी इकराम मौके पर पहुंचे और घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने एक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। साथ ही मामले की जानकारी घायलों के परिजनों को भी दे दी गई है। वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश सैनी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करने के साथ ही परिजनों को मामले से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।