11केवी की लाइन काटी, तीन पर मुकदमा दर्ज
कलियर। थाना क्षेत्र के मोहमदपुर पांडा गांव के जंगल मे देर रात चोरों ने 11केवी की चलती लाइन काट ली। इससे चार गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रही। अवर अभिय

थाना क्षेत्र के मोहमदपुर पांडा गांव के जंगल में शनिवार देर रात चोरों ने 11केवी की चलती लाइन काट ली। इससे चार गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रही। अवर अभियंता ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। पुलिस ने एक नामजद और तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पिरान कलियर क्षेत्र के मोहम्मदपुर पांडा गांव के जंगल में शनिवार की देर रात कुछ लोगों ने 11केवी की लाइन काट डाली। लाइन में ट्रिपिंग आई और उसके बाद लाइन ब्रेकडाउन में चली गई। इससे मोहम्मदपुर पांडा, इमलीखेड़ा, बेडपुर और मुकरर्बपुर गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। घंटों बिजली आपूर्ति बाधित की सूचना लाईनमैन को दी गई। रात को ही लाईनमैन फाल्ट ढूंढते हुए जंगल में पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि मोहम्मदपुर पांडा के जंगल में तीन-चार लोग 11 केवी की लाइन काट रहे थे। लाइनमैन को देखकर आरोपी जंगल के रास्ते फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।