Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsThe woman accused the husband of assault

महिला ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया

पीतपुर की महिला के मायके वालों ने कोतवाली पहुंचकर ससुराल में उसके साथ मारपीट किए जाने की सूचना दी। पुलिस ने महिला को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 22 May 2021 02:10 PM
share Share
Follow Us on

पीतपुर की महिला के मायके वालों ने कोतवाली पहुंचकर ससुराल में उसके साथ मारपीट किए जाने की सूचना दी। पुलिस ने महिला को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की तो उसने पति पर मारपीट का आरोप लगाया। बाद में महिला अपने भाई और मामा के साथ मायके चली गई।

सहारनपुर के मेहरबानी गांव की युवती की ससुराल लक्सर के पीतपुर गांव में है। शनिवार को सहारनपुर से महिला के मामा और भाई लक्सर कोतवाली पहुंचे। भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी करीब ढाई साल पहले पीतपुर के युवक से हुई थी। उसका सालभर का एक बेटा भी है। बताया कि उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। अब भी दो दिन से उसे परेशान कर मारपीट की जा रही है। कहा कि बहन के जानकारी देने पर उन्होंने उसके पति से बात की थी। फिर भी वह मारपीट कर रहा है।

इस पर पुलिस ने महिला को उसके पति और ससुर के साथ कोतवाली बुलवा लिया। कोतवाली में महिला पुलिस कर्मियों ने विवाहिता से जानकारी ली तो उसने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि वह ससुराल में रहने के बजाय अपने मायके जाना चाहती है। बाद में ससुराल वाले भी कुछ दिन के लिए विवाहिता के मायके में रहने पर सहमत हो गए। इसके बाद विवाहिता अपने दुधमुहे बच्चे को लेकर कोतवाली से ही मामा और भाई संग मायके चली गई। दारोगा संजय रावत ने बताया कि विवाहिता की इच्छा के आधार पर ही उसे उसके भाई और मामा के साथ मायके भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें