कूड़े से बिजली बनाने वाले संयंत्र की टेंडर प्रक्रिया फेल
रुड़की में कूड़े से बिजली बनाने वाले संयंत्र के लिए एक भी टेंडर नहीं आने से संयंत्र के बनने इन रुकावट आ गयी है। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि कुछ...
रुड़की में कूड़े से बिजली बनाने वाले संयंत्र के लिए एक भी टेंडर नहीं आने से संयंत्र के बनने में रुकावट आ गई है। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि कुछ संशोधनों के साथ ही टेंडर प्रक्रिया फिर शुरू की जाएगी। रुड़की में नगर निगम की सालियर स्थित भूमि पर कूड़े से बिजली बनाने का संयंत्र बनाने की सरकार ने कार्य योजना तैयार कर ली थी। रुड़की नगर निगम की भूमि पर करीब 60 करोड़ की लागत से बनने वाले इस संयंत्र के लिए सरकार ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि 14 अक्तूबर तक टेंडर डालने की अंतिम तारीख थी। जबकि 15 अक्तूबर को टेंडर खोले जाने थे। लेकिन किसी भी कम्पनी ने इस ई टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लिया जिसके चलते संयंत्र के निर्माण में देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में कुछ संशोधनों के साथ फिर से शुरू की जाएगी।
000
16 स्थानों का कूड़ा पंहुचेगा रुड़की
सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि बिजली कूड़े से बिजली पैदा करने के लिए रोजाना 570 मीट्रिक टन कूड़े की आवश्यकता होगी। जिसके लिए 16 स्थानों से कूड़ा रुड़की लाया जाएगा। इन 16 स्थानों में देहरादून, हरद्विार, ऋषिकेश, कोटद्वार, डोईवाला, मुनिकी रेती, नरेंद्र नगर, लक्सर, शिवालिक नगर, स्वर्ग आश्रम, दुगड्डा, झबरेड़ा, भगवानपुर, लंढौरा, कलियर औऱ रुडकी क्षेत्र शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।