ट्रेनों का संचालन शुरू होने से पटरी पर लौटी व्यवस्था
रुड़की रेलवे स्टेशन को ए श्रेणी का दर्जा प्राप्त है। रुड़की में आईआईटी और बीईजी और कलियर शरीफ की दरगाह होने के कारण प्रतिदिन करीब पंद्रह सौ यात्रियों को आवागमन होता है। लेकिन बीते तीन माह से देहरादून...
देहरादून रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग के चलते बीते तीन माह से अधिंकाश ट्रेनों के स्थगित किए जाने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोबारा से ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर देहरादून, हरिद्वार, चंडीगढ़ और अंबाला जाने वाले यात्रियों को काफी हद तक राहत की सांस मिली है।
रुड़की रेलवे स्टेशन को ए श्रेणी का दर्जा प्राप्त है। रुड़की में आईआईटी और बीईजी और कलियर शरीफ की दरगाह होने के कारण प्रतिदिन करीब पंद्रह सौ यात्रियों को आवागमन होता है। लेकिन बीते तीन माह से देहरादून रेलवे स्टेशन को मॉडल बनाने के कार्य के चलते देहरादून आने-जाने वाली जनशताब्दी, पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया गया था। जिसके चलते सुबह और शाम के समय ट्रेन से अपने कामकाजों पर पहुंचने वाले कर्मिंयों और छात्र-छात्राओं को अधिक समस्या से गुजरना पड़ा। आठ फरवरी से ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। सीएमआई अजय तोमर ने बताया कि ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी हद तक सहुलियत हुई है। टिकटों की बिक्री भी बढ़ना शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।