एसटीपी प्लांट का निर्माण आगे खिसका
सालियर में एडीबी की ओर से बनाया जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के समय से पूरा होने के आसार खत्म हो गए हैं। एडीबी अधिकारियों ने एसटीपी के कार्य की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाने के लिए पत्र भी लिखा...
सालियर में एडीबी की ओर से बनाया जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के समय से पूरा होने के आसार खत्म हो गए हैं। एडीबी अधिकारियों ने एसटीपी के कार्य की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाने के लिए पत्र भी लिखा है। जबकि विभागीय अधिकारी अन्य सभी कार्यों को समय से पूरा करने की बात कह रहे हैं।रुड़की शहर के सीवर के पानी को ट्रीटमेंट के लिए सालियर में प्लांट बनाने का कार्य किया जा रहा है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य एडीबी कर रही है। रुड़की शहर के गणेशपुर और माहीग्रान में सीवरेज पंप निर्माण कार्य भी किए जा रहे हैं। इन दोनों सीवरेज पंपिंग स्टेशन से ही शहर के सीवर का पानी पंप के माध्यम से सालियर स्थित बनाए जा रहे एसटीपी प्लांट को भेजा जाएगा।
एसटीपी प्लांट पंहुचकर इस पानी को ट्रीटमेंट कर अन्य कार्यों के उपयोग लायक बनाया जाएगा। लेकिन एसटीपी प्लांट का निर्माण कार्य समय से पूरा नहीं हो पाएगा। एडीबी के परियोजना निदेशक आरके रजवार ने बताया कि माहिग्रान में बन रहे सीवरेज पंप में तकनीकि दिक्कतें आ रही हैं। जिसके चलते काम करने की गति धीमी हो गयी है।
उन्होंने बताया कि एसटीपी प्लांट के निर्माण कार्य की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ाने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भी लिख दिया है। उन्होंने बताया कि जबकि एडीबी अपने अन्य सभी निर्माण कार्य समय से पूरा करेगी।क्या कहते हैं अधिकारी माहिग्रान में बन रहे सीवेज पंप में अनेकों बार तकनीकि खामियों के चलते काम को रोकना पड़ा। सफाई के दौरान जमीन का एक हिस्सा भी धंस गया था। इसकी जांच के लिए आईआईटी और सीबीआरआई के एक्सपर्ट की भी मदद ली गई है। इसके चलते ही एसटीपी के काम में देरी हो रही है।आरके रजवार, परियोजना निदेशक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।