समिति ने 13 लोगों को दी राशन की किट

लक्सर। दिव्यांगों के हित में काम करने वाली संस्था जन दिव्यांग सहायता ट्रस्ट द्वारा रविवार को लक्सर रेलवे स्टेशन व देहात के कई गांवों में घूमकर गरीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 23 May 2021 04:10 PM
share Share

दिव्यांगों के हित में काम करने वाली संस्था जन दिव्यांग सहायता ट्रस्ट द्वारा रविवार को लक्सर रेलवे स्टेशन व देहात के कई गांवों में घूमकर गरीब व बेसहारा परिवारों को मुफ्त राशन की किट बांटी। ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण चौधरी ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है। इसमें सभी को थोड़ी बहुत परेशानी हो रही है। रोज दिहाड़ी मजदूरी करने वाले तथा फड़ पर सामान बेचकर पेट पालने वाले लोगों के परिवार भूखों मरने की कगार पर हैं। ऐसे में सभी समर्थ लोगों व संस्थाओं को उनकी मदद की पहल करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लक्सर रेलवे स्टेशन के अलावा निरंजनपुर, भोवावाली, लालपुर, सुल्तानपुर, कान्हावाली में कुल 13 लोगों को निशुल्क किट दी गई है। कहा कि आगे भी गरीबों की मदद का अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें