समिति ने फरवरी तक का पूरा भुगतान मांगा
लेकिन लॉकडाउन के बाद से गन्ना मुल्य भुगतान करने की रफ्तार धीमी पड़ गई है। जिसके चलते किसानों को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। मिल ने 22 के बाद 25 फरवरी तक का तीन करोड़ रुपये का चैक भेज...
इकबालपुर शुगर मिल ने 25 फरवरी तक का तीन करोड़ का भुगतान भेजा था। समिति ने मिल प्रबंधन को 29 फरवरी तक का भुगतान करने की मांग की है।
इकबालपुर मिल ने अभी तक 22 फरवरी तक का गन्ना मूल्य भुगतान किया है, लेकिन अभी तक शुगर मिल पर करीब 45 करोड़ रुपये बकाया है। गत वर्ष इकबालपुर शुगर मिल का भुगतान करने का रवैया अन्य मिलों से बेहतर रहा है। लेकिन लॉकडाउन के बाद से गन्ना मूल्य भुगतान करने की रफ्तार धीमी पड़ गई है। जिसके चलते किसानों को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। मिल ने 22 के बाद 25 फरवरी तक का तीन करोड़ रुपये का चैक भेज था। लेकिन समिति अधिकारियों ने फरवरी माह का पूरा भुगतान करने की मांग की है। समिति सचिव कुलदीप सिंह तोमर ने बताया कि इकबालपुर शुगर मिल ने तीन करोड़ का चैक भेजा था। बताया कि मिल प्रबंधन को फरवरी माह का भुगतान चुकता करने को कहा गया है। बताया कि एक दो दिन में ही बाकी भुगतान की एडवाइजरी समिति में आने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।