छात्रओं को विज्ञान के तथ्य बताए
जिज्ञासा विद्यार्थी.वैज्ञानिक संयोजन कार्यक्रम के तहत सीबीआरआई के वैज्ञानिकों ने विश्व माप.विद्या दिवस पर छात्राओं को विज्ञान के तथ्यों और विभिन्न विषयों में किए जा रहे नवीनतम कार्यों व तकनीकियों...
जिज्ञासा विद्यार्थी वैज्ञानिक संयोजन कार्यक्रम के तहत सीबीआरआई के वैज्ञानिकों ने विश्व माप विद्या दिवस पर छात्राओं को विज्ञान के तथ्यों और विभिन्न विषयों में किए जा रहे नवीनतम कार्यों व तकनीकियों के बारे में जानकारी दी।
आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज संस्थान की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्थान के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार अग्रवाल ने इकाइयों की अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली, नवीन परिभाषा विषय पर व्याख्यान दिया। विद्युत प्रवाह, केल्विन, तापमान, समय, मीटर, किलोग्राम, द्रव्यमान, कैंडेला, प्रकाश गहनता आदि के बारे में बताया। इस वर्ष विश्व माप विद्या दिवस के अवसर पर द्रव्यमान की इकाई की एक नयी परिभाषा जारी की गई है। बताया कि किलोग्राम का मान वही है बस उसकी परिभाषा नई है। जो हर समय, हर व्यक्ति, हर जगह के लिए एक ही रहेगी। बताया कि संस्थान की 38 प्रयोगशालाओं में से एक राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशालाएं नई दिल्ली भारत में इकाइयों और माप से संबंधित नियमों की स्थापना, उन्नयन, रखरखाव और प्रसार के लिए राष्ट्रीय मापन संस्थान के रूप में कार्यरत्त हैं। कॉलेज की प्रधानाचार्या अर्पणा जिंदल ने छात्राओं को प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।