तहसील दिवस से नदारद रहे लेबर कमिश्नर और सीईओ
भगवानपुर तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी हरिद्वार ने ग्रामीणों की 77 शिकायतों को सुना। मात्र एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हुआ। सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों...
भगवानपुर तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी हरिद्वार ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में 77 शिकायतें मिली, जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण हो पाया। सप्ताहभर के भीतर शिकायतें हल करने के निर्देश के साथ ही सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। मंगलवार को जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान डीएम ने पिछले तहसील दिवस की समीक्षा की। साथ ही क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान पैमाइश, जल निगम, जलभराव, चकरोड और चकबन्दी समेत 77 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें से मौके पर मात्र एक शिकायत का ही समाधान हो पाया। डीएम ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में लेबर कमिश्नर और मुख्य शिक्षा अधिकारी नदारद रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील दिवस में 77 शिकायत प्राप्त हुई हैं, संबंधित अधिकारियों को उनका निस्तारण के लिए निर्देशित कर दिया गया है। अधिकांश शिकायतें चकबंदी विभाग, जल जीवन मिशन, जल भराव, आपसी झगड़ों की आई है। वहीं चकबंदी विभाग के अधिकारी को सप्ताह में एक दिन भगवानपुर तहसील में रहकर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। तहसील दिवस में मंडावर, नांगल, इब्राहिमपुर मसाई, बनारसी, सिसौना, मोहितपुर, हबीबपुर निवादा, बुधवा शहीद, बंजारे वाला, अकबरपुर कालसो, अमरपुर काजी, मोहितपुर, शाहपुर, खजूरी, इब्राहिमपुर, चोली शहाबुद्दीनपुर, खुबनपुर, हल्लूमाजरा, सिकंदरपुर और रायपुर आदि के ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल, एडीएम प्यारेलाल शाह, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, एसपी देहात एसके सिंह, तहसीलदार दयाराम, खंड विकास अधिकारी आलोक गार्ग्य, गौरव सिंह, पंचायती राज से बाल स्वरूप, स्वास्थ्य विभाग से अभिमन्यु ठाकुर, शिक्षा विभाग से अभिषेक शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।