Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीTantrik used to give mud to throw girls in the way

लड़कियों के रास्ते में फेंकने के लिए मिटटी देता था तांत्रिक

एक आरोपी अपनी बारह बीघा जमीन भी तंत्र-मंत्र के चक्कर में बेच चुका है। आरोपियों में दो मौसेरे भाई हैं। 2019 में हरचंदपुर माजरा निवासी राहुल तांत्रिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 19 Jan 2021 03:40 PM
share Share

तंत्र-मंत्र के चक्कर में शुरू हुई दोस्ती में तांत्रिक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा तो आरोपियों ने लाखों रुपये बर्बाद कर डाले। करीब दो साल पहले दोनों मुख्य आरोपी तांत्रिक के संपर्क में आए थे। एक आरोपी अपनी बारह बीघा जमीन भी तंत्र-मंत्र के चक्कर में बेच चुका है। आरोपियों में दो मौसेरे भाई हैं।

2019 में हरचंदपुर माजरा निवासी राहुल तांत्रिक इरफान के संपर्क में आया। उसके परिवार के किसी सदस्य की तबीयत खराब थी। उसके बाद उनका मेलजोल बढ़ गया। बाद में राहुल और विशाल लड़कियों को वश में करने के लिए टोटके कराने लगे। तांत्रिक इरफान उन्हें ताबीज और मिट्टी देता था। जिन लड़कियों को वश में करने के लिए वह टोटके कराते, उस लड़की के रास्ते में मिट्टी फेंकने की बात तांत्रिक उन्हें बताता था।

पुलिस को ऐसी कई लड़कियों के नाम पता चले हैं जिनके लिए आरोपियों ने टोटके कराए। एक लड़की का नाम पुलिस फर्द में भी आया है। राहुल ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपनी करीब बारह बीघा जमीन बेच दी। विशाल की इकबालपुर में दुकान है, वह भी तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ता रहा। तंत्र-मंत्र के चक्कर में गहरे तक जा चुके दोनों के साथ जब बुरा होने लगा तो उन्होंने इसे अपने ऊपर तांत्रिक इरफान का टोना-टोटका माना।

राहुल के पिता ने मौत से पहले कहा था कि उसे इरफान खींच रहा है। विशाल ने जिस लड़की के लिए टोटका कराया था। वह उससे नफरत करने लगी। दोनों को विश्वास हो गया कि उन पर तंत्र मंत्र का असर हो रहा है। उसके बाद राहुल ने अपने मौसेरे भाई गौरव और विशाल ने अपने गांव के आकाश को साथ लेकर तांत्रिक इरफान की हत्या की योजना बनाई। किसी ने उन्हें बताया कि अगर तांत्रिक को ही खत्म कर दिया जाए तो उनके ऊपर हुआ टोना-टोटका भी अपने आप खत्म हो जाएगा। लेकिन आखिर में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

000

तिलक लगाने की बात से आगे बढ़ी जांच

घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए जांच आगे बढ़ाई, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। मैनुअल तरीके से पुलिस की जांच आगे बढ़ी। पूछताछ में पता चला कि तिलक लगाने वाला कोई युवक तांत्रिक के घर आता था। यहां से कड़ी जुड़ती गई और आरोपी पकड़े गए। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार इनाम की घोषणा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें