लड़कियों के रास्ते में फेंकने के लिए मिटटी देता था तांत्रिक
एक आरोपी अपनी बारह बीघा जमीन भी तंत्र-मंत्र के चक्कर में बेच चुका है। आरोपियों में दो मौसेरे भाई हैं। 2019 में हरचंदपुर माजरा निवासी राहुल तांत्रिक...
तंत्र-मंत्र के चक्कर में शुरू हुई दोस्ती में तांत्रिक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा तो आरोपियों ने लाखों रुपये बर्बाद कर डाले। करीब दो साल पहले दोनों मुख्य आरोपी तांत्रिक के संपर्क में आए थे। एक आरोपी अपनी बारह बीघा जमीन भी तंत्र-मंत्र के चक्कर में बेच चुका है। आरोपियों में दो मौसेरे भाई हैं।
2019 में हरचंदपुर माजरा निवासी राहुल तांत्रिक इरफान के संपर्क में आया। उसके परिवार के किसी सदस्य की तबीयत खराब थी। उसके बाद उनका मेलजोल बढ़ गया। बाद में राहुल और विशाल लड़कियों को वश में करने के लिए टोटके कराने लगे। तांत्रिक इरफान उन्हें ताबीज और मिट्टी देता था। जिन लड़कियों को वश में करने के लिए वह टोटके कराते, उस लड़की के रास्ते में मिट्टी फेंकने की बात तांत्रिक उन्हें बताता था।
पुलिस को ऐसी कई लड़कियों के नाम पता चले हैं जिनके लिए आरोपियों ने टोटके कराए। एक लड़की का नाम पुलिस फर्द में भी आया है। राहुल ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपनी करीब बारह बीघा जमीन बेच दी। विशाल की इकबालपुर में दुकान है, वह भी तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ता रहा। तंत्र-मंत्र के चक्कर में गहरे तक जा चुके दोनों के साथ जब बुरा होने लगा तो उन्होंने इसे अपने ऊपर तांत्रिक इरफान का टोना-टोटका माना।
राहुल के पिता ने मौत से पहले कहा था कि उसे इरफान खींच रहा है। विशाल ने जिस लड़की के लिए टोटका कराया था। वह उससे नफरत करने लगी। दोनों को विश्वास हो गया कि उन पर तंत्र मंत्र का असर हो रहा है। उसके बाद राहुल ने अपने मौसेरे भाई गौरव और विशाल ने अपने गांव के आकाश को साथ लेकर तांत्रिक इरफान की हत्या की योजना बनाई। किसी ने उन्हें बताया कि अगर तांत्रिक को ही खत्म कर दिया जाए तो उनके ऊपर हुआ टोना-टोटका भी अपने आप खत्म हो जाएगा। लेकिन आखिर में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
000
तिलक लगाने की बात से आगे बढ़ी जांच
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए जांच आगे बढ़ाई, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। मैनुअल तरीके से पुलिस की जांच आगे बढ़ी। पूछताछ में पता चला कि तिलक लगाने वाला कोई युवक तांत्रिक के घर आता था। यहां से कड़ी जुड़ती गई और आरोपी पकड़े गए। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार इनाम की घोषणा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।