नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
रुड़की, संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कैंट बोर्ड रुड़की की ओर से गुरुवार को आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता क
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कैंट बोर्ड रुड़की की ओर से गुरुवार को आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कैंट बोर्ड रुड़की के सीईओ विशाल सारस्वत ने क्षेत्रवासियों से अपने आसपास सफाई रखने की अपील की। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कैंट कार्यालय में सफाई कर्मचारियों को मास्क, ग्लव्स आदि सामग्री का वितरण किया गया। सारस्वत ने सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वह समय समय पर स्वास्थ्य की रूटीन जांच कराते रहे। इसके साथ ही क्षेत्र की सफाई रूटीन में करने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की सराहना भी की। इसके अलावा कैंट बोर्ड स्कूल में छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लालकुर्ती बाजार के व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।