Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsSuspicious death of woman in Ladapar Kalan

लादपर कलां में महिला की संदिग्ध मौत

बोड्डाहेड़ी (पथरी) की युवती की शादी करीब पांच साल पहले लक्सर कोतवाली के गांव लादपुर कलां निवासी युवक के साथ हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 17 Feb 2021 05:00 PM
share Share
Follow Us on

लादपुर कलां गांव की महिला की तबीयत खराब हो गई। बाद में रुड़की ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस के साथ ही महिला के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे। मायके वालों ने घटना की तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

बोड्डाहेड़ी (पथरी) की युवती की शादी करीब पांच साल पहले लक्सर कोतवाली के लादपुर कलां निवासी युवक के साथ हुई थी। बाद में महिला का एक बेटा भी हुआ। बुधवार दोपहर बाद अचानक महिला की तबीयत खराब हो गई। घर पर मौजूद परिजनों ने उसे लंढौरा ले जाकर प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया। डॉक्टर ने उसे रुड़की ले जाने की सलाह दी। इस पर परिजन उसे लेकर रुड़की के लिए चले लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर गांव आ गए।

सूचना पर महिला के मायके वालों के साथ ही कोतवाली से हल्का प्रभारी दारोगा संजय रावत मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। महिला की सास ने बताया कि घर पर उसने छाती में तेज दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद वे उसे डॉक्टर को दिखाने लंढौरा ले गए थे। इस पर पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि महिला के मायके वालों ने अभी तक किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। फिर भी पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें