Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीSugar Commissioner Inspects Iqbalpur Sugar Mill Ensures Farmers Payment and Crop Issues Addressed

भुगतान नहीं होने तक इकबालपुर मिल को जारी नहीं होगा इंडेंट

गन्ना आयुक्त चंद्र सिंह धर्मशक्तू ने इकबालपुर शुगर मिल का निरीक्षण किया और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने किसानों का बकाया भुगतान न होने तक मिल को इंडेंट जारी नहीं करने और घटतौली रोकने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 23 Nov 2024 05:25 PM
share Share

गन्ना आयुक्त चंद्र सिंह धर्मशक्तू ने इकबालपुर शुगर मिल का निरीक्षण किया। इसके बाद गन्ना समिति में कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने किसानों का बकाया भुगतान नहीं होने तक इकबालपुर मिल को इंडेंट जारी नहीं करने, गन्ना तोल केंद्रों पर घटतौली रोकने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने ने निर्देश दिए। शनिवार को गन्ना आयुक्त चंद्र सिंह धर्मशक्तू इकबालपुर शुगर मिल में पहुंचे और पेराई सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मिल प्रबंधन से जल्द से जल्द पेराई सत्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने गन्ना विकास समिति इकबालपुर के कंप्यूटर कक्ष, लेखाकार कक्ष आदि का निरीक्षण कर कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि इकबालपुर शुगर मिल में जल्द ही पेराई सत्र शुरु हो जाएगा। मिल को बकाया भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मिल ने 27 नवंबर तक पिछला भुगतान करने का आश्वासन दिया है। पिछले साल का भुगतान नहीं होने तक मिल को इंडेंट जारी नहीं किया जाएगा।

उन्होंने किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि गन्ने की 0238 प्रजाति में रोग आने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार शैलेंद्र सिंह, सहायक चीनी आयुक्त सुप्रिय मोहन, लक्सर चीनी मिल महाप्रबंधक एसपी सिंह, लिब्बरहेड़ी मिल महाप्रबंधक लोकेंद्र सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीके चौधरी, समिति सचिव सुज्याश नवानी, अन्नत सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें