समागम में पूर्व छात्रों ने साझा किया अपना अनुभव
बीएड विभाग केएलडीएवी (पीजी) कॉलेज रुड़की में पूर्व छात्र मिलन समारोह,बीएड विभाग केएलडीएवी (पीजी) कॉलेज रुड़की में पूर्व छात्र मिलन समारोह दूर दराज से
बीएड एलुमनी एसोसिएशन केएलडीएवी (पीजी) कॉलेज रुड़की के तत्वावधान में दूसरा एलुमनी मीट समागम-2025 का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। जहां काफी संख्या में पूर्व छात्र पहुंचे। जिन्होंने अपना अनुभव साझा किया। मुख्य अतिथि डॉ. मधुराका सक्सेना और विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सैनी (सबसे पुराने एलुमनी) ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद कई पूर्व छात्रों ने मंच से आकर अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि गुरु के आर्शीवाद से ही वह इस समय सफलता की सीढ़ियों पर है। सभी ने अपनी पुरानी यादें ताजा की और जश्न मनाया। इस दौरान कुछ पूर्व छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।