Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीStudents of Chandrashekhar Senior Secondary School Explore Post Office and Temple

बच्चों ने डाकघर और मंदिर का शैक्षिक भ्रमण किया

रुड़की। चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे मंगलवार को शैक्षिक भ्रमण पर मंदिर और डाकघर पहुंचे। इस दौरान डाकघर में होने वाले कार्यों की जानकारी बच

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 19 Nov 2024 06:31 PM
share Share

चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे मंगलवार को शैक्षिक भ्रमण पर मंदिर और डाकघर पहुंचे। इस दौरान डाकघर में होने वाले कार्यों की जानकारी बच्चों को दी। यूकेजी के बच्चों बताया गया कि डाकघर की ओर से पत्र कैसे भेजते हैं। बच्चों ने पूरी रुचि व आनंद के साथ पत्र भेजने का तरीका सीखा। इसके साथ ही डाकघर में होने वाले अन्य कार्यों की जानकारी दी। उसके पश्चात बच्चों को रामनगर स्थित राम मंदिर में ले जाया गया। वहां कैलाश पंडित ने बच्चों को अपने धर्म के बारे में बताया और बच्चों से गायत्री मंत्र का उच्चारण करवाया। वहां पर बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भजन-कीर्तन किया और अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका रेणु त्यागी और रेशु धीमान मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें