बच्चों ने डाकघर और मंदिर का शैक्षिक भ्रमण किया
रुड़की। चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे मंगलवार को शैक्षिक भ्रमण पर मंदिर और डाकघर पहुंचे। इस दौरान डाकघर में होने वाले कार्यों की जानकारी बच
चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे मंगलवार को शैक्षिक भ्रमण पर मंदिर और डाकघर पहुंचे। इस दौरान डाकघर में होने वाले कार्यों की जानकारी बच्चों को दी। यूकेजी के बच्चों बताया गया कि डाकघर की ओर से पत्र कैसे भेजते हैं। बच्चों ने पूरी रुचि व आनंद के साथ पत्र भेजने का तरीका सीखा। इसके साथ ही डाकघर में होने वाले अन्य कार्यों की जानकारी दी। उसके पश्चात बच्चों को रामनगर स्थित राम मंदिर में ले जाया गया। वहां कैलाश पंडित ने बच्चों को अपने धर्म के बारे में बताया और बच्चों से गायत्री मंत्र का उच्चारण करवाया। वहां पर बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भजन-कीर्तन किया और अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका रेणु त्यागी और रेशु धीमान मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।