Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsStudent Harassment in Ramnagar Quick Action by Bystanders

ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा से छेड़छाड़, मौके पर बाइक छोड़ भाग आरोपी

कृपया वेब पर न चलाएं-ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा से छेड़छाड़, मौके पर बाइक छोड़ भाग आरोपी

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 11 Jan 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on

शनिवार को रामनगर में ट्यूशन पढ़ने के लिए गई एक छात्रा से दो युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा के चिल्लाने पर मौके पर जमा भीड़ ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान मौका पाकर युवक तो भाग गए, लेकिन बाइक वहीं छोड़ दी। बाद में गुस्साए लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। शनिवार को मकतूलपुरी क्षेत्र की एक छात्रा रामनगर में ट्यूशन पढ़ने गई थी। दोपहर को वापस लौटते समय बाइक सवार दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। इससे छात्र ने शोर मचा दिया। मौके पर जमा हुए लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। साथ ही छात्रा के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी। कुछ ही देर में छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि तब तक दोनों आरोपी लोगों के चंगुल से छुटकर फरार हो गए। जबकि उनकी बाइक वहीं छूट गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा को घर भिजवाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। हालांकि काफी देर तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंचने से परिजनों में गुस्सा जाहिर किया। बाद में पीड़ित परिजन बाइक लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंच गए। मामले में गंगनहर कोतवाल एश्वर्य पाल का कहना है कि अभी इस तरह की शिकायत नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें